अहमदाबाद,१० मार्च। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ४ मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम आखिरकार दूसरे दिन के आखिरी सेशन के आखिर में जाकर सिमटी। आर अश्विन ने पारी में ६ विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ४८० रन के स्कोर पर ऑलराउट किया। उस्मान ख्वाजा ने १८० जबकि कैमरून ग्रीन ने ११४ रन की शतकीय पारी खेली। भारतीय गेंदबाज पहले दिन ९० ओवर के खेल में मात्र ४ विकेट ले पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन ४ विकेट पर २५५ रन बनाए थे।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा १८० रनों की पारी खेली, जबकि कैमरून ग्रीन (११४ रन) ने अपना पहला टेस्ट शतक जमाया।
कप्तान स्मिथ ने ३८ और ट्रेविस हेड ने ३२ रन का योगदान दिया।
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा ६ विकेट लिए। अश्विन के अलावा मोहम्मद शमी को २ विकेट मिले। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
