119 Views
The BJP has issued a whip to all its MPs in the Lok Sabha to remain present in the House till Monday i.e. 13th February.

बीजेपी ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, कहा- १३ फरवरी तक मौजूद रहें

नई दिल्ली, ०९ फरवरी। भाजपा ने लोक सभा में अपने सभी सांसदों को सोमवार यानि १३ फरवरी तक सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। भाजपा द्वारा जारी किए गए इस तीन लाइन के व्हिप में पार्टी ने लोक सभा के अपने सभी सांसदों को बजट सत्र के पहले चरण के बचे हुए दिनों यानी १३ फरवरी तक सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। दरअसल, लोक सभा में अभी आम बजट २०२३-२४ पर चर्चा चल रही है और इसलिए भाजपा यह चाहती है कि वो पूरी ताकत के साथ चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहे।
बुधवार को सदन में बजट पर चल रही चर्चा के दौरान भाजपा और सरकार के लिए एक असहज स्थिति उत्पन्न हो गई थी जब सदन में कोरम पूरा नहीं हो पाने के कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था।
आपको बता दें कि, यह बजट सत्र दो चरणों में होना है। सत्र का पहला चरण ३१ जनवरी से शुरू हुआ जो १३ फरवरी तक चलेगा। हालांकि कई राजनीतिक दलों की तरफ से लोक सभा की बीएसी की बैठक में पहले चरण को १३ फरवरी की बजाय १० फरवरी को ही समाप्त करने की भी मांग की गई थी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top