130 Views
Big success for Gujarat ATS: ISIS module busted, 4 including woman arrested

गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता: आइसिस मॉड्यूल का किया पर्दाफाश, महिला सहित ४ लोग गिरफ्तार

गांधीनगर,११ जून। गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। एटीएस ने एक महिला समेत ४ लोगों को पोरबंदर से गिरफ्तार किया है। जबकि एक और शख्स को पकड़ने के लिए कई टीमें छापेमारी कर रहीं हैं। एटीएस ने बताया कि इस मामले में सुमेरा नाम की सूरत की एक महिला की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार किए गए चारों लोग आईएसआईएस के सक्रिय ग्रुप के सदस्य हैं। छापेमारी के दौरान गुजरात एटीएस को कई प्रतिबंधित चीजें मिली हैं। ये चारों आईएसआईएस के साथ जुड़ने के लिए भागने की फिराक में थे। ये सभी पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे और उनके सीमा पार के आकाओं के इशारों पर रेडिकलाइज हुए थे।

Scroll to Top