112 Views

आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा प्रहार, पुंछ में ४ दहशतगर्द ढेर

जम्मू,१९ जुलाई। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों को मंगलवार की सुबह ही बड़ी कामयाबी मिली। सोमवार देर रात से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ४ आतंकवादियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ये मुठभेड़ पुंछ के सिंधरा इलाके में हुई।
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को सोमवार शाम को सिंधरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सोमवार रात ११:३० बजे के करीब आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग भी हुई। इसके बाद पूरी रात आतंकियों को घेरकर निगरानी की गई। मंगलवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर फायरिंग शुरू हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि सभी आतंकी विदेशी हैं।

Scroll to Top