189 Views

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, घर के ऊपर दिखा संदिग्ध विमान; सतर्कता से टला बड़ा हादसा

वाशिंगटन ,३० अक्टूबर । अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। राष्ट्रपति बाइडेन के डेलावेयर स्थित आवास के ऊपर एक संदिग्ध विमान देखा गया। जैसे ही राष्ट्रपति के आवास के आसपास संदिग्ध विमान दिखा तो किसी भी खतरे से निपटने के लिए अमेरिका के फाइटर जेट्स ने तुरंत उड़ान भरी लेकिन पता चला कि संदिग्ध विमान एक नागरिक विमान है और गलती से प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में दाखिल हो गया था। बाद में नागरिक विमान सुरक्षित पास के हवाई अड्डे पर उतर गया। यदि थोड़ी और देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
अमेरिका के एक मीडिया संस्थान ने यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस के चीफ ऑफ कम्युनिकेशन एंथनी गुगलेमी के हवाले से यह जानकारी दी। गुगलेमी ने बताया कि जैसे ही राष्ट्रपति आवास के पास प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में विमान दाखिल हुआ तो एहतियात के तौर पर तुरंत फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी लेकिन जल्द ही नागरिक विमान प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकल गया और सुरक्षित हवाई अड्डे पर उतर गया। घटना के वक्त जो बाइडेन घर पर ही मौजूद थे। हालांकि इस घटना से अमेरिकी राष्ट्रपति की मूवमेंट प्रभावित नहीं हुई। फिलहाल अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Scroll to Top