141 Views
Big accident in Quebec, five people including four children died due to high tide

क्यूबेक में बड़ा हादसा, हाई टाइड की चपेट में आकर चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत

मॉन्ट्रियल,०५ जून। क्यूबेक में शनिवार को मछली पकड़ने गए चार बच्चों सहित पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। कुछ बच्चे मछली पकड़ने नदी में गए थे, तभी इस दौरान नदी में हाई टाइड उठा और वहां मौजूद बच्चे इसकी चपेट में आ गए। चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
क्यूबेक प्रांतीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी तट पर नदी किनारे स्थित नगर पालिका पोर्टनेफ-सुर-मेर में मछली पकड़ने के दौरान हाई टाइड की चपेट में आने से करीब ११ लोग लापता हो गए थे। उन ११ लोगों में से छह को बचा लिया गया और पांच लोगों का रात भर पता नहीं चल पाया।
प्रवक्ता के अनुसार, सुबह ६ बजे के आसपास दस वर्ष से अधिक उम्र के चार बच्चे बेहोशी की हालत में मिले। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बाद में पुष्टि की थी कि बच्चों की मौत हो गई थी।
पुलिस ने कहा कि बाद में तलाश के दौरान गोताखोरों को लापता व्यक्ति का शव मिला, जिसकी उम्र ३० के आसपास थी, नदी में और उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
क्यूबेक प्रांतीय पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Scroll to Top