173 Views
Big accident in Machhal sector of Jammu and Kashmir, 3 jawans including JCO martyred after vehicle fell into ditch

जम्मू-कश्मीर के माछल सेक्टर में बड़ा हादसा, खाई में गाड़ी गिरने से जेसीओ समेत ३ जवान शहीद

श्रीनगर, १२ जनवरी। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गहरी खाई में गिरने जाने से एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) सहित तीन सैनिक शहीद हो गए। सेना के अनुसार, यह घटना नियमित परिचालन कार्य के दौरान अग्रिम इलाके में हुई। सेना ने कहा कि अग्रिम इलाके में एक नियमित परिचालन के दौरान रास्ते पर बर्फ गिरी होने से एक जेसीओ और दो ओआर (अन्य रैंक) का एक दल गहरी खाई में गिर गया। तीनों के शव निकाल लिए गए हैं।
माछिल सेक्टर में पिछले दो माह में यह दूसरी दुर्घटना है। पिछले साल नवंबर में माछिल में एक गश्ती दल पर भारी हिमस्खलन हुआ था, जिसमें सेना के तीन जवान हताहत हुए थे। अधिकारियों का हादसे के बारे में कहना था कि सेना की ५६ राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के तीन सैनिक नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के बाद उनके शव बरामद कर लिए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top