84 Views

बर्नार्डो ने ग्वाटेमाला का राष्ट्रपति चुनाव जीता

ग्वाटेमाला सिटी ,२२ अगस्त । बर्नार्डो अरेवलो ने ग्वाटेमाला का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। सर्वोच्च चुनावी न्यायाधिकरण की गिनती के अनुसार ९५ प्रतिशत मतपत्रों की गिनती के साथ अरेवलो को ५९ प्रतिशत वोट मिले हैं, उनकी प्रतिद्वंद्वी सैंड्रा टोरेस ३६ प्रतिशत मत के साथ पीछे रही हैं।

Scroll to Top