116 Views

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कैनेडा को बताया ‘हत्यारों का अड्डा’

ओटावा,२९ सितंबर। निज्जर की हत्या के कारण भारत और कैनेडा के बीच बढ़े तनाव के बीच अब बांग्लादेश ने कैनेडा के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। बांग्लादेश ने कैनेडा की प्रत्यर्पण नीतियों के खिलाफ अपनी शिकायतें जाहिर की हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस विवाद के केंद्र में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के स्वयंभू हत्यारे नूर चौधरी के प्रत्यर्पण से कैनेडा का इनकार करना है।
एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने कैनेडा सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि ‘कैनेडा को सभी हत्यारों का केंद्र नहीं होना चाहिए। हत्यारे कैनेडा जा सकते हैं और शरण ले सकते हैं, और वे एक शानदार जीवन जी सकते हैं। जिनको उन लोगों ने मार डाला, उनके रिश्तेदार पीड़ित हो रहे हैं।’ यह तीखी आलोचना ज्यादातर देशों के बीच उस बढ़ती भावना को सामने लाती है, जो कि प्रत्यर्पण के मामले पर कैनेडा के रुख से उपजी है। कैनेडा में मृत्युदंड के खिलाफ उसकी कड़ी नीति, अपराधियों के लिए एक सुरक्षा कवच बन रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले श्रीलंका ने भी कैनेडा के ख़िलाफ़ भारत के पक्ष में बयान दिया था।

Scroll to Top