ढाका,१० मार्च। नजमुल हुसैन के ३० गेंदों पर शानदार ५१ रन की बदौलत बांग्लादेश ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को टी-२० में पहली बार छह विकेट से हरा दिया।
नजमुल चौथे ओवर में बल्लेबाजी को उतरे और १३वें ओवर तक क्रीज पर रहे। विजयी चौका कप्तान शाकिब अल हसन (नाबाद ३४) के बल्ले से दो ओवर शेष रहते निकला। तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने छह विकेट पर १५६ रन बनाए थे। कप्तान जोस बटलर ने ४२ गेंदों पर ६७ रन बनाए और साल्ट (३८) के साथ ८० रन की साझेदारी की। बांग्लादेश ने चार विकेट पर १५८ रन बनाकर मैच जीत लिया। रोनी तालुकदार ने १४ गेंदों पर २१ रन बनाए।
