125 Views
Ban on Chinese mobile app tick talk in Canada

कैनेडा में चीनी मोबाईल एप टिक टॉक पर लगा प्रतिबंध

टोरंटो १ मार्च। कैनेडा सरकार ने आधिकारिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप टिकटॉक को ब्लॉक कर दिया है। सरकार ने साइबर सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप पर प्रतिबंधों की घोषणा की है। प्रतिबंध मंगलवार से प्रभावी हो गया है। मुख्य सूचना अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि टिकटॉक के डेटा संग्रह के तरीके से फोन उपयोगकर्ता की निजी जानकारी तक पहुंचा जा रहा है। कैनेडा सचिवालय के ट्रेजरी बोर्ड के एक बयान के मुताबिक सरकार के निर्देशानुसार उपकरणों को टिकटॉक डाउनलोड करने से रोक दिया जाएगा और ऐप के मौजूदा इंस्टॉलेशन को भी हटा दिया जाएगा। कैनेडा के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया गया है कि यह फैसला टिकटॉक की समीक्षा के बाद लिया गया है जिसमें टिकटॉक का डाटा संग्रह उपकरण की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए अस्वीकार्य स्तर का जोखिम प्रस्तुत कर रहा है। कुछ दिन पहले टिकटॉक को लेकर अमेरिका की ओर से इसी तरह के कदम उठाए गए थे। इसके बाद यूरोपीय आयोग ने पिछले हफ्ते टिकटॉक ऐप को अपने उपकरणों से बैन कर दिया था । अमेरिका ने चिंता जताई थी कि चीन की सरकार टिकटॉक यूजर्स की निजी जानकारी सौंपने के लिए मजबूर कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने कैनेडा के फैसले पर हैरानी जताई है। प्रवक्ता का कहना है कि किसी विशिष्ट सुरक्षा चिंता का हवाला दिए बिना और कंपनी के साथ परामर्श किए बिना ही ये फैसला लिया गया है।

Scroll to Top