113 Views
Bad words of former players of Pakistan

पाकिस्तान के पूर्व खिलाडिय़ों के बिगड़े बोल

नईदिल्ली,०७ फरवरी। पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। लेकिन यह तय है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में ही खेला जाएगा तो भारत वहां खेलने के लिए नहीं जाएगा। भारत की मांग है कि एशिया कप कही न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाए।
इधर भारत के इस फैसले से पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भी नाराज है और उनका कहना है कि भारत यहां नहीं आता है तो पाकिस्तान को भी वर्ल्डकप खेलने भारत नहीं जाना चाहिए। इस मामले में पाकिस्तानी के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद का कहना है कि भारत अगर पाकिस्तान में नहीं आता है, तो हमें भी उनके यहां नहीं जाना चाहिए। ऐसे में आईसीसी को अपना रोल अदा करना चाहिए और इस मामले को सुलझाना चाहिए।
इतना ही नहीं इस मामले में बोलते हुए जावेद मियांदाद ने बीसीसीआई के लिए ‘गो टू हेल’ शब्द का इस्तेमाल भी किया। जानकारी के अनुसार एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई के सचिव ने साफ मना कर दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top