130 Views
Avatar: The Way Of Water Beats Avengers: Endgame To Become India's Biggest Hollywood Film

अवतार: द वे ऑफ वॉटर, एवेंजर्स: एंडगेम को पछाड़कर बनी भारत की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म

मुंबई,२४ जनवरी। जेम्स कैमरून की अवतार: द वे ऑफ वॉटर १६ दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी और कमाई के मामले में यह पहले ही कई हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म जल्द ही भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन सकती है और अब फिल्म ने यह कीर्तिमान रच दिया है। फिल्म ने आखिरकार एवेंजर्स: एंडगेम का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
फिल्म की शुरुआती रफ्तार को देखते हुए ही एक्सपर्ट्स कयास लगा रहे थे कि यह भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बन सकती है। अभी तक यह ताज २०१९ में आई फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम के नाम था। इस फिल्म ने भारत में कुल ३६७ करोड़ रुपये कमाए थे। अब अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने फिल्म को पीछे छोड़ते हुए ३६८ करोड़ रुपये कमा लिए हैं। दुनियाभर में फिल्म २ बिलियन डॉलर (१६१ अरब रुपये) से ज्यादा कमा चुकी है।
मार्वल की फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम २०१९ में आई थी। फिल्म का मार्वल फैन्स को काफी समय से इंतजार था। यही वजह थी कि फिल्म की जोरदार एडवांस बुकिंग भी हुई थी। इस फिल्म में आयरनमैन के किरदार के खत्म होने के कारण फिल्म मार्वल प्रशंसकों के बीच चर्चा में थी और इसे खूब दर्शक मिले थे। कई दर्शकों ने फिल्म को बार-बार देखा था। फिल्म ने दुनियाभर में ४०० करोड़ डॉलर (३२ अरब रुपये) से ज्यादा कमाए थे।
२००९ की अवतार को अब तक की सबसे बेहतरीन साइंस-फिक्शन फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म में दिखाया था कि २२वीं शताब्दी में मनुष्य एक महत्वपूर्ण खनिज अनओब्टेनियम को पैंडोरा ग्रह पर खोद रहे हैं, जो पैंडोरा की प्रजातियों के लिए ही खतरनाक है। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और विजुअल इफेक्ट्स के लिए तीन ऑस्कर अपने नाम किए थे। सीक्वल रिलीज करने से पहले निर्माताओं ने सितंबर में अवतार को भी सिनेमाघरों में रिलीज किया था।
सीक्वल की कहानी अपनी मूल कहानी से करीब १० साल आगे है। इस बार जेक और नेतिरी के सामने खतरा ज्यादा है। उनके ऊपर अपने बच्चों को सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी है। फिल्म में इस बार केट विंसलेट, मिशेल योह और क्लिफ कर्सिट भी नजर आए हैं। जेम्स कैमरून पुष्टि कर चुके हैं कि इस प्रोजेक्ट को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। २०२४, २०२६ और २०२८ में इस फिल्म के अन्य सीक्वल रिलीज किए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top