ल्हासा ,२० जनवरी। तिब्बत में हिमस्खलन की चपेट में आने से ८ लोगों की मौत हो गई । स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसा तिब्बत के दक्षिण-पश्चिमी इलाके न्यिंगची शहर में डोक्सोंग ला सुरंग के पास हुआ। चीनी सरकार ने घटनास्थल पर बचाव दल भेजा है। मृतकों के शवों को बाहर निकाला जा रहा है। साथ ही लापता लोगों की तलाश की जा है।
गौरतलब है कि न्यींगचीकी समुद्रतल से ऊंचाई ९,३०० फीट है। इसे तिब्बत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। चीन की शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह हिमस्खलन मंगलवार रात आठ बजे के करीब मेनलिंग काउंटी में स्थित पई गांव को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ। इसमें कई लोगों के दबे होने का अनुमान है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन सरकार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए १३१ लोगों और २८ वाहनों को रातोंरात रेस्क्यू मिशन के लिए भेज दिया।
इसके अलावा चीन के आपात प्रबंधन मंत्रालय ने भी एक रेस्क्यू टीम रवाना की है। इसमें २४६ कर्मी, ७० वाहन और ९९४ सर्चिंग डिवाइस शामिल हैं, जो फंसे हुए लोगों को निकालने के काम आएंगे। इसके अलावा लापता लोगों को ढूंढने के लिए १० बड़े उपकरण भी इलाके में भेजे गए हैं।



