43 Views

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन ल्योन ने तोड़ा रवि अश्विन का विराट रिकॉर्ड

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच २ मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुश्किल पिच पर पहले खेलते हुए ३८३ रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. इस बीच नाथन ल्योन ने धारदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को पहली पारी में १७९ रन पर रोकने में सफलता पाई. दूसरी पारी में हालांकि ऑस्ट्रेलिया १६४ रन के स्कोर पर सिमट गई, लेकिन उन्होंने कीवी बल्लेबाजों के सामने ३६८ रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम चौथी पारी में १९६ रन ही बना पाई और १७२ रनों से मैच हार गई. दूसरी पारी में भी ल्योन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ६ विकेट चटकाए. अब उनके नाम डब्ल्यूटीसी में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड जुड़ गया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत २०१९ में की गई थी और अभी तक २ बार इस चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा चुका है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक सबसे ज्यादा ५ विकेट हॉल का रिकॉर्ड भारत के रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने ९ बार किसी एक पारी में ५ या उससे अधिक विकेट चटकाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ६ विकेट लेने के साथ ही नाथन ल्योन ने सबसे ज्यादा ५ विकेट हॉल के मामले में अश्विन को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि अब उनके नाम दस ५ विकेट हॉल हो गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसी एक मैच के दौरान १० या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ-स्पिन गेंदबाज नाथन ल्योन के ही नाम है, जिन्होंने ३ बार ये कारनामा करके दिखाया है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नाथन ल्योन ने वेस्ट इंडीज के महान गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने करियर में ५१९ विकेट चटकाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले ल्योन के नाम टेस्ट क्रिकेट में ५१७ विकेट थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर ५२७ पर पहुंच गई है. उन्होंने यह कीर्तिमान १२८ टेस्ट मैचों में करके दिखाया है. अब ल्योन का अगला लक्ष्य ग्लेन मैक्ग्रा होंगे, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में ५६३ विकेट लिए थे.

Scroll to Top