डरबन,०१ सितंबर। तीन मैचों की टी-२० सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को १११ रन से हरा दिया। बुधवार को डरबन में खेले गए टी-२० मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित २० ओवर में ६ विकेट के नुकसान पर २२६ रन बनाए। जवाब में २२७ रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र १५.३ ओवर में ११५ रनों पर सिमट गई।
नाबाद ९२ रन की पारी खेलने वाले आस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अपना पहला टी-२० इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तनवीर संघा ने शानदार गेंदबाजी की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सीरीज में १-० से आगे हो गया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी १ सितंबर को डरबन में ही खेला जाएगा।



