चेन्नई २३ मार्च। ऑस्ट्रेलिया ने ऐडम ज़ैम्पा (४५/४) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को तीसरे एकदिवसीय मैच में २१ रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला २-१ से जीत ली।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने २७० रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम ४९.१ ओवर में २४८ रन पर ऑलआउट हो गयी।
भारत को चार साल और सात एकदिवसीय श्रंखलाओं के बाद घरेलू सरज़मीन पर हार मिली है। भारत को इससे पहले २०१९ में ऑस्ट्रेलिया ने ही हराया था।
चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर स्पिनरों का बोलबाला रहा। भारत की ओर से पांड्या ने भारतीय गेंदबाजों की अगुवाई करते हुए आठ ओवर में तीन विकेट लेकर ४४ रन दिये, जबकि ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम की कमर तोडऩे वाले कुलदीप ने १० ओवर में ५६ रन देकर तीन विकेट चटकाये।
मेहमान टीम के लिये ज़ैम्पा ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए १० ओवर में ४५ रन देकर चार विकेट लिये। इसके अलावा टेस्ट सीरीज में नजऱंदाज़ किये गये ऐश्टन आगर ने भी १० ओवर में ४१ रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं। भारत की ओर से विराट कोहली ने ७२ गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ सर्वाधिक ५४ रन बनाये, हालांकि उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।
