नईदिल्ली, १२ जून। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में २०९ रन की बड़ी जीत हासिल की है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारकर भारतीय टीम ने अपने फैंस को निराश कर दिया है। सबको इस बार फाइनल में जीत की उम्मीद थी, लेकिन दूसरी बार भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार न्यूजीलैंड और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम का सपना तोड़ दिया है।
ऐसे में इस हार के साथ ही कई खिलाडिय़ों की टीम से छुट्टी भी हो सकती है। इन खिलाडिय़ों में सबसे पहला नाम उमेश यादव का है, इस मैच में उन्होंने २ विकेट लिए है इस प्रदर्शन के बाद उनका बाहर जाना तय है। इसके साथ ही स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पहली पारी में १४ तो दूसरी में उन्होंने २७ रन बनाए।
