लंदन,२७ जून। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान इंग्लैंड को ८९ रनों से हराकर विमेंस एशेज टेस्ट जीत लिया है। नाटिंघम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत में एश्ले गार्डनर ने अहम भूमिका निभाई। वे प्लेयर ऑफ मैच रहीं। गार्डनर ने दूसरी पारी में ६६ रन देकर ८ विकेट लिए। उन्हें पहली पारी में भी चार सफलताएं मिली थीं।
२०१५ के बाद पहली बार महिला टेस्ट का रिजल्ट निकला है। इससे पहले, २०१५ के एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था। उसके बाद से ६ मुकाबले ड्रॉ रहे।
मेंस एशेज शुरू होने के ५२ साल बाद १९३४ में विमेंस एशेज शुरू हुई। २००५ तक सीरीज कभी ३ तो कभी ८ साल के गैप में होती थी, तब ज्यादातर सीरीज में ३ मैच होते थे। लेकिन २००७ से मेंस एशेज के साथ ही विमेंस एशेज होने लगी और टेस्ट मैच की संख्या को एक पर निर्धारित कर दिया। दोनों के बीच अब तक २५ सीरीज हुई हैं, ६ बार इंग्लैंड और ८ बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। बाकी सीरीज ड्रॉ रहीं।
