62 Views

खालिस्तान समर्थकों का दुस्साहस: कैनेडा में भारतीय उच्चायुक्त पर तलवार से हमले का प्रयास

ओटावा। एडमोंटन में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा के ऊपर खालिस्तान समर्थक गुंडों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की, जिसे आरसीएमपी ने नाकाम कर दिया।
यह दुस्साहसी घटना उस समय हुई जब वर्मा ११ मार्च को इंडो-कैनेडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एडमोंटन पहुंचे थे। इस दौरान खालिस्तान समर्थक गुंडों ने वर्मा के खिलाफ अपमानजनक नारे भी लगाए।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि हथियार लेकर आगे बढ़ रहे खालिस्तान समर्थक गुंडों को को आरसीएमपी के जवान धक्का देकर पीछे धकेल रहे हैं।
इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने भारतीय तिरंगे का भी अपमान किया। खालिस्तान समर्थक गुंडों ने कार्यक्रम को बाधित करने की भी कोशिश की। भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने एक भारतीय मीडिया आउटलेट से बातचीत में बताया कि “खालिस्तान समर्थक तत्वों ने कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।”
गौरतलब है कि ११ मार्च को होने वाले कार्यक्रम के विरोध की अपील करते हुए अमेरिका में छिपे बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नूं के कैनेडियन समर्थकों ने पोस्टर जारी किया था। पोस्टर जारी होने के बाद कैनेडियन अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की थी, जिन्होंने भारतीय उच्चायुक्त और उनकी पत्नी को कार्यक्रम में सुरक्षित पहुंचाया।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष सरे में अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे गए खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय अधिकारियों का हाथ इस मामले में होने की बात संसद में कहकर विवाद खड़ा कर दिया था, जिसके बाद भारत और कैनेडा के बीच संबंध निचले स्तरों पर पहुंच गए थे। ताजा घटना से दोनों देशों के बीच संबंध बहाली को लेकर किए गए प्रयासों को धक्का लग सकता है।

Scroll to Top