90 Views
Attack on police officer's house in Waziristan, eight including ASI, two women injured

वजीरिस्तान में पुलिस अधिकारी के घर पर हमला, एएसआई, दो महिलाओं समेत आठ घायल

इस्लामाबाद,१३ फरवरी। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को कुछ आतंकियों ने पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) के घर पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई, दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए।
यही नहीं, घायलों को अस्पताल ले जा रहे वाहन में भी रास्ते में विस्फोट कर दिया गया, लेकिन अधिकारी किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाने में कामयाब रहे। तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Scroll to Top