161 Views
Athiya-Rahul became each other, Sunil Shetty confirmed

एक-दूजे के हुए अथिया-राहुल, सुनील शेट्टी ने किया कंफर्म

मुंबई,२५ जनवरी। अभिनेत्री अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल की शादी हो गई है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता सुनील शेट्टी ने दी। शादी के बाद सुनील शेट्टी पैपराजी से मिलने के लिए वेडिंग वेन्यू से बाहर निकले और सबको मिठाई बांटी। इसके साथ ही सुनील शेट्टी ने बताया कि अथिया और केएल राहुल की शादी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुनील शेट्टी ने शादी की बात को कंफर्म करते हुए कहा, अभी फेरे भी हो गए हैं और शादी भी हो गई है तो ऑफिशियली अब मैं फादर इन लॉ भी बन चुका हूं। सुनील शेट्टी के इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर एक्टर को ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं।
सुनील शेट्टी के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और बी-टाउन के इस नए कपल को शादी की बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सुनील शेट्टी जी आपकी बेटी और दामाद की जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, नए जोड़े को शादी की ढ़ेरों शुभकामनाएं। आपको बता दें कि अथिया और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फॉर्म हाउस में हुई है। इस शादी को बेहद ही प्राइवेट रखा गया था और इसमें केवल १०० मेहमानों को ही इनवाइट किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top