201 Views

पाकिस्तान के १४वें राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी

इस्लामाबाद । पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के उम्मीदवार महमूद खान अचकजई को हराकर पाकिस्तान के १४वें राष्ट्रपति चुने गए। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आसिफ अली जरदारी को ४११ वोट मिले, जबकि महमूद खान अचकजई को केवल १८१ वोट मिले। ६८ वर्षीय आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पिता हैं।
२००८ से २०१३ तक राष्ट्रपति रह चुके आसिफ अली जरदारी को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का समर्थन हासिल था। वो आरिफ अल्वी की जगह लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल पिछले साल खत्म हो गया। हालांकि, आरिफ़ अल्वी पद पर बने रहे, क्योंकि नए निर्वाचक मंडल का गठन नहीं हुआ था। इससे पहले बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि आसिफ अली जरदारी एक बार फिर राष्ट्रपति बनेंगे। एक्स पर एक पोस्ट में बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, सरदार बना वो जरदारी, फिर सदर बनेगा जरदारी। दम मस्त कलंदर जरदारी।

Scroll to Top