नई दिल्ली,०१ अक्टूबर। एशियाई खेलों की महिला हॉकी प्रतियोगिता में भारत ने मलेशिया को ६-० से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
भारतीयों ने अपने अभियान की शुरुआत में सिंगापुर के खिलाफ जहां छोड़ा था वहीं से जारी रखा और पूल ए मैच के पहले क्वार्टर में चार गोल किए।
सिंगापुर पर १३-० की जीत के बाद आत्मविश्वास से भरे सातवें स्थान पर रहे भारतीयों ने अपनी लय बरकरार रखी और शुरू से ही खेल पर पूरी तरह से हावी रहे।
भारत अपने अगले पूल मैच में आज यानी रविवार को कोरिया से भिड़ेगा।



