144 Views

एशिया कप २०२३ : बेनतीजा रहा भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला

कैंडी, ०३ सितंबर। भारत और पाकिस्तान का एशिया कप २०२३ का हाई वोल्टेज मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों ही टीमों को इस कारण एक-एक प्वाइंट दिया गया। मैच में पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन किया। २३ साल के अफरीदी ने १० ओवर में ३५ रन देकर ४ विकेट झटके। इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या व रवींद्र जडेजा का बड़ा विकेट शामिल है।
अफरीदी के ही कारण भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। अंतिम ओवरों में उन्होंने पंड्या और जडेजा का बड़ा विकेट लिया। इस कारण टीम इंडिया ३०० रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ४८.५ ओवर में २६६ रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय पारी के समाप्त होने के पश्चात वर्षा शुरू हो गई। पाकिस्तान की पारी में बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। समय गुजरता देख सहमति से मैच को बेनतीजा समाप्त कर दिया गया। इस मैच के बाद पाकिस्तान के तीन अंक हो गए हैं तथा वह शीर्ष पर है।

Scroll to Top