151 Views
Arjun Kapoor's film Dog gets 'A' certificate

अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट

मुंबई , ११ जनवरी। अभिनेता अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते १३ जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म कुत्ते को सर्टिफिकेट दे दिया है। निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है। आपको बता दें, किसी भी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन का सर्टिफिकेट लेना जरूरी होता है।
यहां ए का मतलब होता है एडल्ट। अगर किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया जाता है तो उसका मतलब ये होता है कि इस फिल्म को केवल १८ साल या उससे ऊपर के लोग ही देख सकते हैं। आमतौर पर बड़े अभिनेता ऐसी फिल्में करने से कतराते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसी फिल्में करने से उनके प्रशंसकों पर उनका गलत असर पड़ेगा। हालांकि इस फिल्म में कई बड़े सितारे मौजूद हैं।
कुत्ते एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। अर्जुन के अलावा इस फिल्म में तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज जैसे सितारे अभिनय करते दिखेंगे। यह, लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित है। इस फिल्म को गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top