ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना में बीती मध्यरात्रि के बाद भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने रविवार को बताया कि सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस के १०२ किमी उत्तर पश्चिमोत्तर में भूकम्प के मध्यम झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ५.४ मापी गयी।स्थानीय समयानुसार रविवार को करीब ०२:३६ बजे आये भूकंप का केंद्र २३.३५ डिग्री दक्षिणी अक्षांश और ६६.६७ डिग्री पश्चिमी देशांतर पर सतह से करीब २०६.५ किमी की गहराई में था।
60 Views