233 Views

कैनेडा में खालिस्तान समर्थकों की एक और कायराना हरकत, मंदिर में तोड़फोड़ कर लगाए मारे गए आतंकी के पोस्टर

वैंकूवर,१३ अगस्त। ब्रिटिश कोलंबिया में ख़ालिस्तान समर्थकों ने शनिवार देर रात एक और कायराना हरकत करते हुए लक्ष्मी नारायरण मंदिर में तोड़फोड़ की और उसके मुख्य दरवाजे पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए। इस साल कैनेडा में ख़ालिस्तानी आतंकियों की ओर से मंदिरों में की गई तोड़फोड़ का यह तीसरा मामला है।
आपको बता दें कि इसी मंदिर में अप्रैल २०१५ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रार्थना की थी। आतंकियों द्वारा लगाए गए इस पोस्टर पर मारे गए आतंकी हरदीप निज्जर की तस्वीर भी लगी है। पोस्टर के जरिए कैनेडा से निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका की जांच कराने की बात कही गई है। गौरतलब है कि निज्जर को भारत की ओर से आतंकी घोषित किया गया था और उसके सिर पर भारत सरकार ने १० लाख का इनाम भी रखा था।
भारत के मोस्टवांटेड आतंकी निज्जर की सरे में हत्या के बाद बौखलाहट में सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने किल इंडिया नाम से भी पोस्टर जारी किया था। यह पोस्टर कैनेडा के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और इंग्लैड में जारी किया था।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में खालिस्तानियों से निपटने के लिए ब्रिटेन ९५,००० पाउंड यानी १ करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसकी जानकारी ब्रिटिश हाइकमिश्नर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ की गई बैठक के दौरान दी है। हाल ही में ब्रिटिश हाई कमिशन के दफ्तर पर खालिस्तान समर्थक आतंकियों द्वारा किए गए उत्पात के बाद भारत द्वारा उठाए गए कड़े एतराज पर ब्रिटेन ने यह कदम उठाया है।

Scroll to Top