170 Views

एनिमल ने २०वें दिन गदर २ को पछाड़ा, बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

मुंबई,२३ दिसंबर। संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो चुकी है। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को शुरुआत से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। रिलीज के तीसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। अब एनिमल ने रिलीज के २०वें दिन इतिहास रच दिया है। गदर २ को पछाड़ यह तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल ने अपनी रिलीज के २०वें दिन (तीसरे बुधवार) ५ करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ५२८.६९ करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ एनिमल ने सनी देओल की गदर २ (५२४.८० करोड़ रुपये) को पटखनी के दी है।शाहरुख खान की जवान (६४३.८७ करोड़ रुपये) और पठान (५४३.०५ करोड़ रुपये) के बाद एनिमल (५२८.६९) तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एनिमल का सामना विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की फिल्म सैम बहादुर से हो रहा है। यह फिल्म भी १ दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब टिकट खिड़की पर एनिमल का मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म डंकी से होगा जो २१ दिसंबर सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इसके अलावा २२ दिसंबर को प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म सालार सिनेमाघरों का रुख कर चुकी है।

 

Scroll to Top