129 Views
Alcaraz, Fritz, Andreescu reach third round of Miami Open

अल्काराज, फ्रिट्ज, आंद्रेस्कू मियामी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे

मियामी गार्डस (फ्लोरिडा),२६ मार्च । कार्लोस अल्काराज ने मियामी ओपन टेनिस में लगातार सेट में जीत दर्ज करके नोवाक जोकोविच की नंबर एक रैंकिंग से दूरी बरकरार रखी। गौरतलब है कि जोकोविच मियामी ओपन में भाग नहीं ले रहे हैं क्योंकि कोविड- १९ का टीकाकरण नहीं कराने के कारण वह अमेरिका का दौरा नहीं कर सकते हैं।
शीर्ष पर बरक़रार अल्काराज ने फेसुंडो बैगनिस को ६-०, ६-२ से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश करने के साथ ही अपनी शीर्ष रैंकिंग भी बरकरार रखी। पुरुष एकल के अन्य मैचों में विश्व में चौथे नंबर के खिलाड़ी कैस्पर रुड ने इल्या इवाश्का को ६-२, ६-३ से जबकि अमेरिका के नौवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने एमिलियो नावा को ६-४, ६-१ से पराजित किया। फ्रिट्ज का अगला मुकाबला डेनिस शापोवालोव से होगा।

Scroll to Top