मुंबई,१७ जनवरी। बॉलीवुड में कुछ समय से सीक्वल फिल्मों का दौर चल रहा है। अब इस लिस्ट में अजय देवगन की साल २०१८ में आई रेड का नाम जुड़ गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, दृश्यम २ की सफलता के बाद अब अजय रेड २ की शूटिंग करने जा रहे है। दृश्यम २ के निर्माता कुमार मंगत इस फिल्म में पैसा लगाएंगे। ४० करोड़ रुपये के बजट में बनी रेड ने दुनियाभर में १५० करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी रेड में अजय को एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाते देखा गया था, जो ४९ ट्रांसफर के बाद लखनऊ पहुंचते हैं। रेड २ का निर्देशन भी राजकुमार ही करेंगे। रेड में अजय के साथ इलियाना डिक्रूज को भी उनकी पत्नी के अहम रोल में देखा गया था। उनके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
