140 Views
Air India's Abu Dhabi-Calicut flight catches fire, 184 passengers on board

एयर इंडिया की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट में लगी आग, १८४ यात्री थे सवार

अबू धाबी ०३ फरवरी। संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी से केरल के कालीकट एयरपोर्ट आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट एक्स३४८ के इंजन में तकनीकी खराबी आई, जिसके बाद विमान के लेफ्ट इंजन में आग की लपटें उठने लगीं।
इस दौरान फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट की अबू धाबी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। आपको बता दें कि विमान में १८४ यात्री सवार थे। प्लेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top