107 Views

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की तिरुवनंतपुरम में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

तिरुवनंतपुरम ,०१ अगस्त। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इसके बाद सोमवार को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।
सुबह १०:५३ बजे १५४ यात्रियों और चालक दल को लेकर तिरुचिरापल्ली से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद खबर आई कि इसे इमरजेंसी लैंडिंग कराने की जरूरत है। करीब ५० मिनट तक हवा में रहने के बाद यह तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया। पूर्ण आपात स्थिति के अलावा हवाईअड्डे पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की तिरुवनंतपुरम में लैंड कराने का एक कारण एयर इंडिया हैंगर की उपस्थिति भी थी। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

Scroll to Top