टोरंटो। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) में कार्यरत एक एयर होस्टेस बिना पासपोर्ट के इस्लामाबाद से टोरंटो पहुंच गई। कैनेडियन अधिकारियों ने उसपर २०० डॉलर का जुर्माना लगाया है।
यह घटना १५ मार्च को हुई। पीआईए एयर होस्टेस विमान पीके-७८१ पर ड्यूटी के लिए जाते समय अपना पासपोर्ट ले जाना भूल गई। यह विमान कराची से टोरंटो जा रहा था।
एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पीआईए की एक एयर होस्टेस ने इस्लामाबाद से टोरंटो तक बिना पासपोर्ट यात्रा की। विमान लैंड होने के बाद लापरवाही का पता चला और कैनेडियन अधिकारियों ने उस पर २०० डॉलर का जुर्माना लगाया।’
पाकिस्तान एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कैनेडा में एयर होस्टेस के राजनीतिक शरण मांगने संबंधी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि एयर होस्टेस अपना पासपोर्ट कराची में ही भूल गई थी और वह पीके-७८२ से पाकिस्तान लौट रही है।
गौरतलब है कि हाल के सप्ताह के दौरान पीआईए के १० से ज्यादा कर्मी कैनेडा पहुंचने के बाद लापता हो चुके हैं।

 
				 Hindi/हिन्दी
 Hindi/हिन्दी Arabic/اَلْعَرَبِيَّةُ
 Arabic/اَلْعَرَبِيَّةُ English
 English French/fʁɑ̃sɛ
 French/fʁɑ̃sɛ German/dɔʏtʃ
 German/dɔʏtʃ Gujarati/ગુજરાતી
 Gujarati/ગુજરાતી Malay/məˈleɪ
 Malay/məˈleɪ Malayalam/മലയാളം
 Malayalam/മലയാളം Marathi/मराठी
 Marathi/मराठी Nepali/नेपाली
 Nepali/नेपाली Punjabi/ਪੰਜਾਬੀ
 Punjabi/ਪੰਜਾਬੀ Sindhi/سنڌي
 Sindhi/سنڌي Spanish/espaˈɲol
 Spanish/espaˈɲol Tamil/தமிழ்
 Tamil/தமிழ் Telugu/தெலுங்கு
 Telugu/தெலுங்கு Urdu/اردو
 Urdu/اردو

