144 Views

अहमदाबाद टेस्ट : गिल का शतक, भारत की मजबूत शुरुआत

अहमदाबाद,११ मार्च। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ४८० रन बनाए। जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर २८९ रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से १९१ रन पीछे है।
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने परिपक्वता दिखाते हुए नाबाद शतक जमाया। सभी प्रारूपों में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गिल ने अंतिम एकादश में केएल राहुल पर प्राथमिकता दिए जाने को सही साबित करते हुए १२८ रन बनाए, जिसमें १२ चौके और एक छक्का शामिल था। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में दूसरा शतक है, उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (५८ गेंदों पर ३५ रन) के साथ पहले विकेट के लिए ७४ और चेतेश्वर पुजारा (१२१ गेंदों पर ४२ रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए ११३ रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
भारत ने पहले सत्र में रोहित का विकेट गंवाया जिन्होंने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर बड़ा स्कोर बनाने का सुनहरा मौका गंवाया। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहेनमन ने आउट किया।
पुजारा भी बड़ी पारी खेलने की स्थिति में दिख रहे थे लेकिन चाय के विश्राम से ठीक पहले टॉड मरफी ने उन्हें पगबाधा आउट करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। पुजारा ने डीआरएस का सहारा भी लिया, लेकिन यह भी उनके काम नहीं आया।
पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रीज पर जम गए हैं। तीसरे दिन स्टंप्स के समय विराट ५९ रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी १६ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Scroll to Top