119 Views

अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, भारत ने २-१ से जीती सीरीज, अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

अहमदाबाद,१३ मार्च। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस श्रंखला पर २-१ से कब्जा कर लिया। भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा बरकरार रखा है। इस ड्रा तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की हार के कारण भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है, जहां उसका सामना एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से होगा। फाइनल मैच ७ जून से ओवल में खेला जाएगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी १७५/२ रनों पर घोषित की। फिर नतीजा न निकलता देख दोनों कप्तानों ने एक घंटे पहले ही आपसी सहमति से मैच समाप्ति की घोषणा कर दी।
इस श्रृंखला में जीत के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कंगारुओं से लगातार चार टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी है। इतना ही नहीं, भारत ने लगातार छठी बार घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है।

Scroll to Top