83 Views

आप का दिल्ली दफ्तर सील!, आतिशी के दावे से सब स्तब्ध

नई दिल्ली । एक तरफ पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं पार्टी के दिल्ली आफिस को सील कर दिया गया है। यह दावा किया है पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पार्टी कार्यालय को ‘सील’ करने पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि ये कदम संविधान की ओर से दिए गए समान अवसरों के खिलाफ है। उधर सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उम्मीद है चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से इस पर कार्रवाई करेगा। उन्होंने चुनाव आयोग से दिल्ली पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। आतिशी ने शनिवार को दावा किया कि कथित शराब घोटाले में कई छापे मारने, गिरफ्तारियां करने और दो साल तक जांच करने के बावजूद ईडी आम आदमी पार्टी (आप) के किसी भी नेता के खिलाफ धन के लेन-देन की बात स्थापित नहीं कर पाई है।
वहीं शनिवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जेल से अरविंद केजरीवाल का भेजा गया पत्र पढ़कर सुनाया। यह पत्र पढऩे के लिए सुनीता केजरीवाल जनता के सामने आईं।
केजरीवाल के लिखे पत्र को पढ़ते हुए उनकी पत्नी ने बताया, मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं अंदर रहूं या बाहर, देश की सेवा करता रहूंगा। मेरा एक-एक पल देश के लिए समर्पित है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है। इस पृथ्वी पर संघर्ष करने के लिए ही मेरा जीवन हुआ है। आज तक बहुत सारे संघर्ष किए, आगे भी बहुत बड़े-बड़े संघर्ष लिखे हुए हैं। इसीलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती है। आपसे मुझे बहुत प्यार मिला है। पिछले जन्म में मैंने बहुत पुण्य किए होंगे जो मैं भारत जैसे महान देश में पैदा हुआ। हमें फिर से मिलकर भारत को महान बनाना है। भारत को विश्व में नंबर वन देश बनाना है। भारत के अंदर और बाहर कई ऐसी शक्तियां हैं, जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सचेत होकर ऐसे लोगों को हराना है। भारत में ही कई ऐसे देशभक्त हैं जिन्हें हमें आगे बढ़ाना है।

Scroll to Top