147 Views

गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्ली,०९ मार्च। गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी डब्ल्यूपीएल से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह स्नेह राणा टीम की कप्तानी कर रही हैं। स्नेह राणा की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को नया उपकप्तान बनाया गया है। साथ ही मूनी के स्थान पर लौरा वोल्वार्ड्‌ट को टीम में शामिल किया गया है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को एक मीडिया रिलीज में यह जानकारी दी।
आपको बता दें कि मूनी पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गई थीं। एक रन लेने के प्रयास में उनका घुटना मुड़ गया। जिसके बाद उन्होंने चोट की स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला लिया।

Scroll to Top