130 Views

उस्मान ख्वाजा ने डाला लंगर, ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत

अहमदाबाद,०९ मार्च। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाम रहा । अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उस्मान ख्वाजा के नाबाद शतक (१०४*) के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक ४ विकेट पर २५५ रन बना लिए हैं। कैमरून ग्रीन ४९ रन के स्कोर पर उनके साथ नाबाद रहे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी २०२३ के अंतिम मैच का पहला दिन बेहद खास रहा। अहमदाबाद में टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बेनीज ने स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप भी दी। गोल्फ कार्ट जैसी कार में बैठकर दोनों प्रधानमंत्रियों ने स्टेडियम का मुआयना भी किया।
टॉस के बाद राष्ट्रगान के दौरान भी दोनों प्रधानमंत्री अपनी-अपनी टीमों के साथ खड़े नजर आए। दोनों ने करीब आधे घंटे तक मैच देखा और फिर स्टेडियम से बाहर चले गए।
अहमदाबाद की सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले विकेट के लिए हेड और ख्वाजा ने ६१ रन जोड़े। इसके बाद हेड और लाबुशेन आउट हुए, लेकिन स्मिथ ने ख्वाजा के साथ बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। स्मिथ अर्धशतक नहीं लगा पाए और उनके बाद आए पीटर हैंड्सकॉम्ब भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद ग्रीन और ख्वाजा ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस बीच ख्वाजा ने अपना शतक भी पूरा किया। वहीं, ग्रीन अर्धशतक के करीब हैं। भारत के लिए शमी ने दो और अश्विन-जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

Scroll to Top