पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर!
नईदिल्ली,०८ मार्च। मौजूदा वित्त वर्ष २०२२-२३ के लिए पीएफ पर ब्याज दर तय करने को लेकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सीबीटी यानी केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक २५-२६ मार्च को होने जा रही है। हर साल मार्च में बोर्ड मीटिंग के दौरान ब्याज दरों पर फैसला होता है।
पिछले वित्त वर्ष यानी २०२१-२२ के लिए जो ब्याज दर तय की गई थी वो ४३ साल में सबसे कम थी। पिछले साल पीएफ पर ब्याज दर को ८.५ फीसदी से घटाकर ८.१ फीसदी कर दिया गया था। वित्त वर्ष २०२०-२१ में पीएफ के ब्याज की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इससे ठीक एक साल पहले २०१९-२० में ब्याज दर को ८.६५ फीसदी से घटाकर ८.५ फीसदी किया गया था।
मार्च २०२२ में सीबीटी यानी केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने वित्त वर्ष २०२१-२२ के लिए ईपीएफओ के ६ करोड़ से अधिक सक्रिय ग्राहकों के लिए ८.१ फीसदी ब्याज दर की सिफारिश की थी, जिससे अनुमानित सरप्लस ४५० करोड़ रुपये रह गया। सूत्रों के मुताबिक ईपीएफओ मौजूदा ८.१ फीसदी की ब्याज दर को बरकरार रख सकता है। इक्विटी निवेश में ऊंचे रिटर्न की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जा सकता है।