127 Views

एमबाप्पे पीएसजी के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने

पेरिस, ०६ मार्च। फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे नैनटेस पर ४-२ की जीत के दौरान पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये। एम्बाप्पे ने मैच के इंजरी समय (९०+२ मिनट) में मुकाबले का आखिरी गोल किया जो पीएसजी के लिए उनका २०१वां गोल था। उन्होंने इसके साथ ही एडिसन कवानी के २०० गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस जीत से पीएसजी की टीम ‘लीग वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू लीग) की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी। एम्बाप्पे ने पीएसजी के लिए २४७वां मैच खेलने के बाद कहा, ‘जब मैं यहां आया था तब काफी कम उम्र का खिलाड़ी था। मैंने यहां बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, ‘मैं इतिहास बनाने के लिए खेलता हूं। मैंने हमेशा यह कहा है । मैं इस टीम और फ्रांस के लिए यह करना चाहता हूं। यह एक व्यक्तिगत उपलब्धि है लेकिन मैं यहां सामूहिक उपलब्धियों के लिए भी आया हूं। लियोनेल मेसी ने मैच के १२वें मिनट में ही पीएसजी को बढ़त दिला दी थी। जौन हदजाम के आत्मघाती गोल से टीम की बढ़त दोगुनी हो गयी। लुडोविक ब्लास और इग्नाटियस गनागो ने सात मिनट के अंदर दो गोलकर मैच में नैनटेस की वापसी कर दी। दूसरे हाफ में डानिलो परेरा (६०वां मिनट) के गोल से पीएससी ने मैच में एक बार फिर बढ़त बनायी और इंजरी समय में एम्बाप्पे ने गोलकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। अन्य मैच में लिली ने लेंस को १-१ की बराबरी पर रोका।

Scroll to Top