ब्रैम्पटन,०४ मार्च। पील क्षेत्र में आज क्षेत्रीय प्रतिनिधि मार्टिन मेडेयरोस
को सदस्यों द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट सलाहकार समिति के अध्यक्ष और सरकार के संबंधों की समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया। इससे पहले पील क्षेत्र में पालिसी और प्रक्रिया समिति के उपाध्यक्ष तथा जनसंपर्क और संचार समिति के अध्यक्ष के रूप में भी सलाहकार मेडेयरोस का नामांकन किया गया था।
इस अवसर पर मार्टिन मेडेयरोस ने कहा,“पब्लिक वर्क्स और वेस्ट मैनेजमेंट सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में, मैं क्षेत्रीय परिषद के लिए समर्पित हूँ कि कैसे नागरिकों को लागत प्रभावी, कुशल और पर्यावरण से अनुकूल ढंग से महत्वपूर्ण सार्वजनिक सेवाओं को सुधार और प्रदान किए जाएँ, जैसे कि ऑर्गेनिक्स और यार्ड वेस्ट स्ट्रैटेजी को लागू किया जाए और वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम के लिए वित्तीय योजना को अंतिम रूप दिया जाए।”
इस अवसर पर समिति के विभिन्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
127 Views