108 Views
Insurance company agrees to pay medical claim

बीमा कंपनी मेडिकल क्लेम देने के लिए सहमत

सास्क ४ मार्च । एरिजोना में बीमार हुए एक व्यक्ति को बीमा कंपनी पूरा खर्च देने के लिए सहमत हो गई है । कंपनी के इस फैसले से परिवार ने राहत की सांस ली है क्योंकि इससे पहले बीमा कंपनी ने खर्च देने के लिए मना कर दिया था।
गौरतलब है कि सस्केचवान निवासी लुईस लामोथे अपनी पत्नी के साथ सर्दियों की छुट्टियां मनाने यूमा अज में आए थे। जहां लामोथे को दौरा पड़ गया और उनके शरीर के एक हिस्से ने काम करना बंद कर दिया। लामोथे ने ब्लू क्रॉस कंपनी का यात्रा बीमा की पॉलिसी करा रखी थी लेकिन एक दवाई की मात्रा को लेकर बीमा कंपनी ने पॉलिसी के भुगतान को मना कर दिया । बीमा कंपनी के भुगतान न देने के फैसले से परिवार भारी परेशानी में आ गया। लामोथे के स्ट्रोक के बाद लाखों रुपए का मेडिकल बिल का भुगतान उसके परिवार को करना पड़ा इसके लिए उनकी पोती रेबेका फी को अपनी निजी संपत्ति बेचनी पड़ी। रेबेका ने इस मामले को सोशल मीडिया पर जोर शोर से उठाया था इस के बावजूद बीमा कंपनी ने उस समय भुगतान करने के लिए बिल्कुल मना कर दिया था। लेकिन अब बीमा कंपनी ब्लू क्रॉस ने लामोथे के अस्पताल के बिल और रेजिना के लिए मेडिकल फ्लाइट होम के खर्च को कवर करने के लिए सहमत हो गई है। इस पर उनकी पोती रेबेका फी ने बताया कि बीमा कंपनी ब्लू क्रॉस ने अपना फैसला क्यों बदला इसकी उसे कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बीमा धनराशि देने के लिए सहमत होना हमारे लिए बहुत ही राहत भरी बात है।

Scroll to Top