139 Views
New Zealand beat England by 1 run, became the third team in the world

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को १ रन से हराया, बनी दुनिया की तीसरी टीम

वेलिंगटन,२८ फरवरी। वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को १ रन से हरा दिया। इसके साथ ही फॉलोऑन खेलने के बाद टेस्ट मैच जीतने वाली वह दुनिया की तीसरी टीम भी बन गई।
इससे पहले भारत ने २००१ में कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इंग्लैंड दो बार ये कारनामा कर चुकी है। उसने १८८४ और १९८१ में फॉलोऑन खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया। यानी टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन खेलकर जीतने का कारनामा ४ बार हो चुका है।
वहीं, इंग्‍लैंड ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। इंग्‍लैंड के १४६ साल के टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। न्‍यूजीलैंड के टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब उसने फॉलोऑन खेलने के बाद मैच जीता हो।
आपको बता दें कि वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और अपनी पहली पारी ४३५/८ के स्‍कोर पर घोषित की। जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी २०९ रन पर ऑलआउट हुई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी ४८३ रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह इंग्‍लैंड के सामने जीतने के लिए २५८ रन का लक्ष्‍य था। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए अंग्रेजों की टीम २५६ रन पर ऑलआउट हो गई और १ रन से मैच हार गई। न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट जीतने के साथ ही सीरीज में १-१ से बराबरी कर ली है।

Scroll to Top