114 Views
Pakistan's hookah-water will be closed! US presidential candidate Nikki Haley's promise - will ban funding

पाकिस्तान का हुक्का-पानी होगा बंद! यूएस राष्ट्रपति उम्मीदवार निक्की हेली का वादा- फंडिंग पर लगाउंगी रोक

वाशिंगटन, २७ फरवरी। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भारतीय मूल की निक्की हेली ने चीन और पाकिस्तान पर जमकर गुस्सा निकाला है। साल २०२४ के लिए राष्ट्रपति उम्मीदवारी की दावेदार रिपब्लिकन नेता हेली ने कहा कि चीन, पाकिस्तान और अन्य अमेरिकी विरोधी देशों को दी जाने वाली विदेशी सहायता में कटौती की जाएगी। उन्होंने वादा करते हुए कहा कि अगर सत्ता में आती हैं तो वह अमेरिका से नफरत करने वाले देशों को मिलने वाली विदेशी सहायता पर रोक लगा देंगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आगे कहा कि ‘इसमें चीन, पाकिस्तान और अन्य विरोधी शामिल हैं क्योंकि ‘एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों को भुगतान नहीं करता है’। उन्होंने आगे कहा ‘मैं अपने दुश्मनों को भेजी जाने वाली विदेशी सहायता में एक-एक पाई की कटौती करूंगी।’ निक्की हेली ने आगे कहा ‘एक गर्वित अमेरिका हमारे लोगों की गाढ़ी कमाई बर्बाद नहीं कर सकता है। और वही नेता हमारे भरोसे के लायक हैं जो हमारे दुश्मनों के सामने डट कर खड़े होते हैं और हमारे दोस्तों के साथ खड़े रहते हैं।’
हेली ने आगे कहा ‘अमेरिका ने पिछले साल विदेशी सहायता पर ४६ अरब डॉलर खर्च किए। यह अब तक किसी भी अन्य देश से अधिक है। करदाताओं को यह जानने का अधिकार है कि वह पैसा कहां जा रहा है और उन पैसों से क्या हो रहा है। वे यह जानकर चौंक जाएंगे कि इसका अधिकांश हिस्सा अमेरिकी विरोधी देशों को जा रहा है।’
रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव २०२४ के लिए अपनी पार्टी की ओर से दावेदारी पेश की है। हेली ने औपचारिक रूप से १५ फरवरी को अपना चुनावी अभियान शुरू किया। हाल ही में हेली की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में वह यह कहती हुई दिखाई दीं कि ‘मैं निक्की हेली हूं और मैं राष्ट्रपति पद के लिए लड़ रही हूं।’ हेली अब राष्ट्रपति पद की रेस में रिपब्लिकन पार्टी की पहली भारतीय अमेरिकी महिला हैं।

Scroll to Top