नई दिल्ली,२० फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में ६ विकेट से करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को अचानक घर लौटना पड़ा है। बताया जाता है कि कमिंस पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया गए हैं और तीसरे टेस्ट से पहले वह वापस भारत भी आ जाएंगे।
तीसरा टेस्ट १ मार्च से शुरू होना है उसमें दोनों टीमों को ९ दिन का लंबा ब्रेक मिला है। हालांकि, कहा जा रहा है कि कमिंस तीसरे टेस्ट से पहले लौट आएंगे, लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो टीम की कमान उप-कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी।
