161 Views
The rarest mineral 'Rare Earth Element' found in the initial search in Rajasthan

राजस्थान में आंरभिक खोज में मिले दुर्लभतम खनिज ‘रेयर अर्थ एलिमेंट’

जयपुर, १८ फरवरी। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान के बाड़मेर, जालौर, पाली व उदयपुर के आसपास के क्षेत्र में दुर्लभतम खनिज रेयर अर्थ एलिमेंट के भण्डार मिलने के आरंभिक अनुमानों से विभाग उत्साहित है। आरंभिक खोज में प्रदेश के इन क्षेत्रों में कार्बोनेटाइट्स व माइक्रोग्रेनाइट चट्टानों में बस्तनासाइट, ब्रिटोलाईट, सिंचीसाइट और जेनोटाइम रेयरअर्थ एलिमेंट्स के भण्डार होने का पता चला है। उन्होंने बताया कि रेयरअर्थ एलिमेंट के निर्यात बाजार में आज चीन की मोनेपोली है और करीब ९५ प्रतिशत आपूर्ति चीन द्वारा की जा रही है।
एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल ने सचिवालय में निदेशक माइंस संदेश नायक के साथ माइंस विभाग के फील्ड स्तर तक के अधिकारियों की वर्चुअली समीक्षा बैठक में कहा कि हमें परंपरागत मिनरल्स की खोज और खनन के साथ ही नए क्षेत्रों में प्रवेश करना होगा। इसके लिए अन्य के साथ ही आरएसएमईटी के वित्तीय सहयोग से एक्सप्लोरेशन कार्य को गति देनी होगी। उन्होंने बेहतर समन्वय और समग्र उपलब्धियों के लिए निदेशक संदेश नायक सहित अधिकारियों की पीठ थपथपाई।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ऐरोस्पेस, लेजर, बेटरी, मेगनेट, न्यूक्लियर बेटरी, एक्स रे ट्यूब, सेरेमिक, हाई टेंपरेचर बेटरी, फ्लोरोसेंट लेंप के साथ ही केंसर की दवा में उपयोग आने वाले रेयर अर्थ एलिमेंट के भण्डार मिलने की आरंभिक जानकारी के बाद इनके एक्सप्लोरेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जालौर के सिवाना में माइक्रोग्रेनाइट की चट्टाने मिली है जिनमें दुलर्भतम जेनोटाइम रेयर अर्थ के डिपोजिट्स हैं वहीं बाड़मेर के कमठाई में ५ मिलियन टन रेयर अर्थ के भण्डार भी संभावित है तो पाली के पास ढ़ाणी ग्रेनाइट ब्लॉक और उदयपुर के पास निवाणियां गांव में कार्बोनेटाइट्स चट्टानों में रेयर अर्थ के डिपोजिट है। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा एक्सप्लोरेशन कार्य को गति देने और सेंपल एनालिसिस के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि रेयर अर्थ की गुणवत्ता अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि सिवाना रिंग काम्पलेक्स में भारत सरकार के एटोमिक एनर्जी डिपार्टमेंट ने ७ ब्लॉकों को एक्सप्लोरेशन के लिए रिजर्व कराया है।
निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि विभाग द्वारा एक्सप्लोरेशन, माइनिंग ब्लॉक की तैयारी, ऑक्शन और खनन गतिविधियों के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए नया रेकार्ड बनाया है। यहां तक कि रेवेन्यू संग्रहण और एमनेस्टी योजना का योजनावद्ध क्रियान्वयन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेयर अर्थ एलिमेंट के एक्सप्लोरेशन और खनन आरंभ होने के बाद तो प्रदेश की तस्वीर ही बदल जाएगी वहीं चीन पर निर्भरता में कमी आएगी।
समीक्षा बैठक में उप सचिव नीतू बारुपाल, अतिरिक्त निदेशक बीएस सोढ़ा, ओएसडी एमपी मीणा, अतिरिक्त निदेशक पेट्रोलियम अजय शर्मा, एसजी संजय गोस्वामी, टीए सतीश आर्य, डीएलआर गजेन्द्र सिंह ने हिस्सा लिया। समीक्षा बैठक में विभाग के फील्ड अधिकारियों ने वर्चुअली भाग लिया।

Scroll to Top