168 Views
Relaxation in rules for passengers coming to India from six countries including China, government removed restrictions

चीन समेत छह देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए नियमों में छूट, सरकार ने हटाई पाबंदियां

नई दिल्ली, १० फरवरी। भारत सरकार ने कोरोना की वजह से छह देशों के लिए अनिवार्य किए गए नियमों में राहत दे दी है। अब इन देशों से आने वाले यात्रियों को कोरोना की जांच रिपोर्ट और ‘एयर सुविधा’ फॉर्म को अपलोड करने के नियम से राहत दे दी है। जिन छह देशों से आने वाले या इन देशों से होकर आने वाले यात्रियों को सहूलियत दी गई है, उनमें चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया, थाईलैंड और जापान शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top