149 Views
Shubman-show in Ahmedabad, India won the series, Shubman won the heart

अहमदाबाद में शुभमन-शो , भारत ने सीरीज जीती, शुभमन ने दिल

अहमदाबाद, ०२ फरवरी। भारत के प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (१२६ नाबाद) के तूफानी शतक और कप्तान हार्दिक पांड्या (३० रन, चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने तीसरे और निर्णायक टी२० मुकाबले में न्यूजीलैंड को १६८ रन से रौंदकर श्रृंखला २-१ से जीत ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने २३५ रन का विशालकाय लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कीवी टीम ६६ रन पर सिमट गयी।
गिल ने अपने टी२० अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ते हुए नाबाद १२६ रन बनाये। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में १२ चौके और सात छक्के जड़े। यह टी२० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने सिर्फ पांच रन पर तीन विकेट गंवा दिये और इसके बाद टीम कभी नहीं उभर सकी। बल्ले से ३० रन का योगदान देने वाले कप्तान पांड्या ने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ १६ रन देकर चार विकेट चटकाये। इसके अलावा शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने दो-दो सफलतायें हासिल कीं।
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद गिल और राहुल त्रिपाठी ने कीवी गेंदबाजों पर आक्रमण शुरू किया। गिल-त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिये सिर्फ ४२ गेंद पर ८० रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। त्रिपाठी ने चार चौकों और तीन छक्कों के साथ ४४ रन बनाये, हालांकि वह अपनी निस्वार्थ पारी की २२वीं गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गये।
उपकप्तान सूर्यकुमार यादव (१३ गेंद, २४ रन) भी अपनी प्रतिष्ठा के हिसाब से कम ही रन बना सके। न्यूजीलैंड ने दो विकेट जल्दी गिराकर चैन की सांस ली ही थी कि गिल ने विस्फोट शुरू कर दिया।
गिल ने १६वें ओवर में बेन लिस्टर को दो छक्के जड़कर पारी की रफ्तार बदली और दो ओवर बाद चौका लगाकर अपना पहला टी२० शतक पूरा किया।
गिल ने ६३ गेंद पर १२ चौकों और सात गगनचुंबी छक्कों के साथ १२६ रन बनाये। कप्तान पांड्या ने १७ गेंद पर चार चौकों और एक छक्के के साथ ३० रन की पारी खेली और गिल के साथ चौथे विकेट के लिये ३९ गेंद पर १०३ रन की शतकीय साझेदारी की।
न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में पांड्या का विकेट लेते हुए सिर्फ छह रन दिये, लेकिन गिल के तूफान की बदौलत भारत आखिरी पांच ओवर में ७९ रन जोड़कर २३४/४ का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।
न्यूजीलैंड के ऊपर बड़े लक्ष्य का दबाव था, और भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के कारण वह टी२० अंतरराष्ट्रीय में अपने तीसरे सबसे छोटे स्कोर पर सिमट गयी। कप्तान पांड्या ने पहले ही ओवर में फिन ऐलन को स्लिप में कैच आउट करवा दिया, जबकि अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में डेवन कॉनवे और मार्क चैपमैन का शिकार किया।
पांड्या भी दूसरे छोर से रुके नहीं और अपने दूसरे ओवर में ग्लेन फिलिप्स को भी स्लिप में खड़े सूर्यकुमार के हाथों कैचआउट करवा दिया। न्यूजीलैंड इन झटकों से संभली ही थी कि तभी उमरान मलिक ने माइकल ब्रेसवेल को अपनी तेज रफ्तार गेंद पर बोल्ड किया और न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गयी।
भारतीय गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन के बीच हालांकि डैरिल मिचेल ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए संघर्ष किया। मिचेल ने अपनी जुझारू पारी में २५ गेंदें खेलकर एक चौके और तीन छक्कों के साथ ३५ रन बनाये, हालांकि उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।
मैच के १३वें ओवर में वह उमरान की गेंद पर मावी को कैच थमा दिया और कीवी टीम ६६ रन के स्कोर पर सिमट गयी।
भारत ने न्यूजीलैंड को १६८ रन से रौंदा जो दो आईसीसी पूर्ण सदस्यों के बीच खेले गये टी२० मैच में जीत का सबसे बड़ा अंतर है। न्यूजीलैंड (६६) ने भी टी२० अंतरराष्ट्रीय में अपना तीसरा सबसे छोटा स्कोर बनाया है।, जबकि उन्होंने अपना सबसे छोटा स्कोर २०१४ में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। यह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के विरुद्ध किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर भी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top