107 Views
Earthquake tremors in Pakistan, intensity measured at 6.3 on Richter scale

पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर ६.३ मापी गई तीव्रता

इस्लामाबाद, ३० जनवरी। पाकिस्तान के कई हिस्सों में रविवार को ६.३ तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। हालांकि, अबतक इससे जानमाल की हानि की कोई खबर नहीं है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में सतह से करीब १५० किलोमीटर की गहराई में था। विभाग ने बताया कि भूकंप का ताजा झटका स्थानीय समयानुसार १२ बजकर ५४ मिनट पर महसूस किया गया। हालांकि, भूकंप पर नजर रखने वाले स्वतंत्र ट्रैकर यूरोपीय भूमध्य सागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अटक के करीब आया।
रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि तत्काल भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, भूकंप के झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी और देश के अन्य इलाकों में महसूस किये गये। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है। देश में सबसे घातक भूकंप वर्ष २००५ में आया था, जिसमें ७४ हजार से अधिक लोगों की जान गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top